मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था ने चैतन्य टेक्नो स्कूल में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 350 से ज्यादा बच्चों का हुआ इलाज

दुर्ग। मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था की ओर से श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल खपरी दुर्ग में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 350 से ज्यादा बच्चों के आंखों और दांतों का इलाज किया गया।

शिविर के दौरान बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए बच्चों को ब्रश, कोलगेट, बिस्किट, नाश्ता एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था ने 6 युवाओं को खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संदीप छेदैया, स्वास्थ्य अध्यक्ष नारायण हेमनानी, डॉ. लक्ष्मी पिंजानी, डॉ. नीतू सिंह मनोवैज्ञानिक गजेंद्र साहू, सूरज पंजाबी, खितो बाघ, पी काम राजू,संतोषी बागड़े एवं टीम उपस्थित रही।