दुर्ग में रायपुर के युवक की हत्या: रास्ते से हटाने शराब पीने के लिए रायपुर से बुलाया और डंडे से पीट-पीटकर हत्या…मृतक के बार-बार शिकायत से त्रस्त से दोनों आरोपी

भिलाई। जामुल पुलिस ने बताया कि गराम खेरधा में अर्ध नग्न हालत में युवक की लाश मिली थी। शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले थे। जिसका शिनाखत पुलिस ने कर लिया है। युवक का नाम मंदिर हसौद रायपुर निवासी मनोज मारकंडे के रुप में हुई है।

मृतक रायपुर स्थित श्याम कंपाउंड कंपनी में सुपरवाइजर के रुप में पदस्थ है। उसके अंडर में खेरधा निवासी रवि उर्फ मान सिंह टंडन 28 वर्ष, पुनीत घृतलहरे 27 वर्ष काम करते थे। मृतक दोनों के साथ लगातार दबंगई दिखाते हुए काम से निकलाने तक की धमकी दिया करता था।

लगातार हो रहें मानसिक रुप से प्रताड़ना से परेशान होकर घटना की रात मनोज को खुश करने के लिए पुनीत और रवि उसे पार्टी देने की योजना बनाई। मनोज को खेरधा गांव में बुलाकर जमकर शराब पिलाई और लाठी, डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। उसके बाद दोनों युवक फरार हो गए।

मृतक के हाथ की कलाई में मनोज नाम का टेटू बना हुआ था। रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने गांव में लाश मिलने की खबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जामुल पुलिस पहुंची और शिनाख्त कर आरोपियों की तलाश में जुटी रही। पुलिस ने बताया कि मृतक दोनों के खिलाफ लगातार कंपनी मालिक से शिकायत करता था।

घटना को लेकर भी मृतक ने मालिक को बता दिया था कि पुनीत और मान सिंह शराब की पार्टी देने बुलाया है। उसके बाद तीनों में शुरु हो गया। मनोज को आरोपियों ने हाथ मुक्का से मारा। जब अधमरा होने के बाद उसे लाठी, डंडा से भी पिटाई कर मरते दम तक मारा फिर भाग निकले।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...

Durg News: सेक्सटॉर्शन का मामला, महिला ने प्रेमजाल में...

दुर्ग। नंदनी थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। एक महिला ने युवक को प्रेमजाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल...

न्यायधानी में इस न्याय की देशभर में चर्चा: बिलासपुर...

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पहली बार...