जगदलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के आमागुड़ा में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना स्थल के पास बिल्डिंग के बाहर CCTV कैमरा लगा हुआ है, जिसमें सुसाइड करने का पूरा मंजर कैप्चर हो गया है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अभय बघेल (उम्र 21 साल) है, जो आमागुड़ा के मागुड़ा चौक का रहने वाला था. बीती रात अपने परिजनों के साथ खाना खाने के बाद रात करीब 12 बजे अपने कमरे से निकलकर घर से 100 मीटर दूर शहीद स्मारक के पीछे पहुंचा, जहां उसने पहले एक पेड़ के नीचे आराम से कुछ मिनट तक सिगरेट पी. इसके बाद उसने पेड़ में लगे बच्चों के झूले की रस्सी काे फंदा बनाकर फांसी लगा ली.
