कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय और डॉ. मिट्‌ठू ने बढ़ाया भिलाई का मान: लंदन के हाउस ऑफ कॉमंस में मिला एक्सीलेंस अवार्ड…

भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र में निरंतर अद्भूत एवं अविश्वसनीय कार्य करने वाले कॉमर्स गुरु डॉ. संतोष राय एवं कैरियर मार्गदर्शक डॉ. मिट्ठू ने भिलाई का मान बढ़ाया है। डॉ. राय और डॉ. मिट्‌ठू को लंदन के हाऊस ऑफ कामंस मे “एशियन यूके एक्सलेन्सी एवार्ड” से सम्मानित किया गया।

डॉ. संतोष राय को कॉमर्स शिक्षा में बेहतर कार्य के लिये “आउटस्टेडिंग कंट्रिब्यूटर टू कॉमर्स एजुकेशन इन इंडिया” एवार्ड एवं डॉ. मिट्ठू को पर्सनाल्टी एवं कैरियर कंसल्टेंसी में बेहतर कार्य के लिये “मोस्ट प्रामिसिंग ग्रूमिंग कोच एंड कैरियर कंसल्टेन्ट ऑफ द ईयर” एवार्ड से सम्मानित किया गया।

ज्ञात है कि डॉ. संतोष राय पिछले 28 वर्षो से कॉमर्स शिक्षा की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा डॉ. मिट्ठू एक शिक्षक के साथ-साथ चाईल्ड साईकोलॉजी की बेहतरीन ज्ञाता है तथा आज तक हजारो छात्र-छात्राओं को अपना कैरियर बनाने मे मद्द कर चुकी है। आज डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट सी.ए./ सी. एम. ए. सी. एस. एवं कॉमर्स शिक्षा का पर्याय बना हुआ है। यहां के छात्र-छात्राएं देश तथा विदेश में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।

चर्चा करते हुये डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के सी.ए. प्रवीण बाफना ने बताया कि इन दोनों शिक्षकों को इस एवार्ड से सम्मानित किये जाने पर डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर हैं तथा वे सभी उनके शहर आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही शहर एवं राज्य में उन्हें जानने वाले लोग उन्हें बधाई देने को उत्सुक हैं।

डॉ. संतोष राय एवं डॉ. मिट्ठू को उनकी उपलब्धियों के लिये सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, फजल फारूखी, अमित श्रीवास्तव, रमेश पटेल, अविनाश कौर, पीयूष जैन, नितिन टेम्बूरकर, अरूण सिंह ने बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

शारदा विद्यालय में बच्चों के लिए जबरदस्त समर कैंप:...

भिलाई। शारदा विद्यालय, रिसाली में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों के लिए 28 अप्रैल से 4 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन किया...

एजुकेशन: KD पब्लिक स्कूल दुर्ग में प्रवेश प्रारंभ, जानिए...

भिलाई। के डी पब्लिक स्कूल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास प्रदान करने के लिए सदा से ही समर्पित रहा है। विद्यालय में...

CG – आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी:...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में दाखिले की तारीख बढ़ा दी है। इस संदर्भ...

रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च भिलाई में...

भिलाई। राष्ट्रीय मौखिक चिकित्सा, निदान एवं रेडियोलॉजी दिवस के अवसर पर रुंगटा कॉलेज ऑफ डेटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई ने यंग इंडियन एसोसिएशन दुर्ग...

ट्रेंडिंग