सेक्टर-10 में पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद: पार्षद अभय सोनी के साथ वार्डवासियों ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि

भिलाई। 21 मई को देश के युवा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भिलाई नगर जिला कांग्रेस संगठन (अन्य पिछड़ा वर्ग) के अध्यक्ष अभय कुमार सोनी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सिविक सेंटर स्थित मोन्यूमेंट में किया गया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के अनेक सदस्यों तथा पार्षदों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भिलाई नगर निगम में एमआईसी मेंबर साकेत चंद्राकर उपस्थित थे।

उन्होंने सर्वप्रथम स्व राजीव गांधी की फोटो पर पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद संगठन के सभी पदाधिकारी, उपस्थित पार्षदों ने तथा वार्ड 64 के उपस्थित महिला व पुरुष ने पुष्प माला पहनाकर व फूलों से स्व राजीव गांधी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि दी।

इसके साथ ही वहां उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी। आज़ की श्रद्धांजलि सभा में साकेत चंद्राकर एमआई सी सदस्य, राजेश चौधरी (पार्षद) सुरेश वर्मा (पार्षद), महेश साहू(पार्षद), सेवन कुमार (पार्षद), इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग संगठन की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, राजू रजक, महामंत्री अनीता बघेल, कुन्ती साहू, लोकेश पाल, बलदाउ पिपरिया, अमन चौधरी, जागेश्वर प्रसाद, हरीश चंद्राकर , कौशल साहू, दुर्गा प्रसाद, प्रवीण देवघरे, लारेंस, श्रीनू, शशि भाई, आनंद, आकाश यादव, तथा ब्लाक अध्यक्ष दानेश्वरी साहू, ज्योति गुप्ता, राजश्री, नीरजा सोनी, कांग्रेस के पदाधिकारी याकूब भाई , कोंट्रा भाई व अन्य पिछड़ा वर्ग कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति रहें। अन्त में वार्ड 64, सिविक सेंटर सेक्टर 10 के पार्षद अभय कुमार सोनी ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी सम्मानीय पदाधिकारी, सथियो एवं वार्डवासियों का उपस्थित रहकर सक्रिय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग