सुपेला शीतला तालाब की तस्वीर 15 दिन में बदलने का दावा: कमिश्नर प्रकाश सर्वे ने किया सरप्राइज विजिट…बोले- अब काम में देरी हुई तो कार्रवाई तय

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सुपेला शीतला तालाब का काम तेज गति पर है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण पर है। महापौर नीरज पाल के दिए गए निर्देश के बाद से सुपेला शीतला तालाब के काम में प्रगति आई है। अधिकारियों के निर्देशन में एजेंसी कार्य को युद्ध स्तर पर कर रहा है। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने सुपेला शीतला तालाब का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वैशाली नगर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता कुलदीप गुप्ता एवं उप अभियंता पुरषोत्तम सिन्हा को निर्देश दिए कि स्वयं मानिटरिंग कर तालाब विकास का काम पूर्ण कराएं। कार्यरत एजेंसी गोपाल उपाध्याय को आयुक्त ने कहा कि बारिश पूर्व जितने भी भीतरी काम है पूर्ण करें क्योंकि तलाब के भीतर बारिश के दिनों में कार्य करने में कठिनाई उत्पन्न होगी, साथ ही बिना समय गवाएं समान रूप से काम करते हुए बाहरी कार्य को भी प्राथमिकता से करें।

उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की अब लेटलाटिफी हुई तो कार्रवाई की जाएगी। एजेंसी ने आयुक्त से कहा कि 15 दिवस के भीतर तालाब के भीतरी काम को पूर्ण कर लिया जाएगा। अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि सुपेला शीतला तालाब के विकास के लिए घाट का निर्माण पूर्ण हो चुका है, कुंड का निर्माण किया जा रहा है, शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ढांचा तैयार हो चुका है, केवल फिनिशिंग, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण एवं रंग रोगन का कार्य शेष है।

सुपेला शीतला तालाब के गहरीकरण का कार्य पूर्व में हो चुका है। सुपेला तालाब में निगम ने विभिन्न मदों की राशि से भव्य डोम शेड का निर्माण किया है, मंदिर में आने वाले भक्तगण अब आराम से छांव का सहारा ले सकते हैं। पहले यह तालाब नेहरू नगर जोन क्षेत्र के अंतर्गत आता था परंतु परिसीमन के पश्चात यह वैशाली नगर जोन क्षेत्र के अंतर्गत आ गया है, अब इसकी मानिटरिंग वैशाली नगर जोन क्षेत्र के अधिकारी कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

7 तारीख को वोट देने के बाद दुकानों में...

भिलाई। लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित करने भिलाई निगम की पहल पर शहर भर के कई व्यापारियों ने शानदार फैसला लिया है।...

फर्जी प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई: हाईकोर्ट ने...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। हाईकोर्ट ने भिलाई नगर निगम के पार्षद नीतेश यादव को बर्खास्त...

दुर्ग कलेक्टर ऋचा ने लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के तैयारियों के संबंध में...

श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के बीच पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र साहू ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों का दौरा कर कांग्रेस पार्टी के...

ट्रेंडिंग