CG ट्रांसफर: बड़ी संख्या में डॉक्टरों के हुए तबादले… सिविल सर्जन, CMHO सहित मेडिकल अफसर बदले… देखिए लिस्ट में किसे कहां मिली पोस्टिंगBy Aditya - July 29, 2024FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में डाक्टरों के तबादले किये हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी तबादला आदेश के मुताबिक 17 डाक्टरों को इधर से उधर किया गया है। इसमें मेडिकल अफसर के अलावे सीएमएचओ और सिविल सर्जन भी शामिल हैं।