कवर्धा। जिले के रानीदहरा जलप्रपात से डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे का शव बरामद कर लिया गया है। बता दें कि फ्रेंडशिप डे पर रविवार को 6 दोस्तों के साथ तुषार साहू पिकनिक मनाने के लिए कबीरधाम जिले के रानीदहरा जलप्रपात गया था। नहाने के दौरान तुषार जलप्रपात में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी थी। दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पहुंची थी। एसडीआरएफ ने डीप ड्राइविंग कर बॉडी को बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।


जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना के रानीदहरा जलप्रपात में युवक के डूबने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया।

एसडीआरएफ टीम के जवान राजकुमार यादव, इंद्रपाल यादव, नरोत्तम चंदेल, चंद्रप्रताप जंघेल ने डीप ड्राइविंग कर बॉडी को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द किया। मृृतक 21 वर्षीय तुषार साहू पिता सुरेश साहू बेमेतरा का रहने वाला है। एसडीआफएफ की टीम में टीम प्रभारी धनीराम यादव मोहन, राजेश नेताम, रमेश, आशीष, हबीब भी शामिल थे।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने जताया शोक
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने डिप्टी सीएम के भांजे की मौत पर शोक जताया हैै। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे तुषार साहू के डूबने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। इस हृदयविदारक समाचार से मन अत्यंत व्यथित है, मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।