दो बहनों को आपस में ही हो गया प्यार, अचानक भागकर रचा ली शादी, मचा बवाल, जानें फिर क्या हुआ…

नई दिल्ली। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दनकौर में दो बहनों का आपस में शादी करने का मामला सामने आया है. 20 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के दनकौर से एक युवती गायब हो गई थी. गायब होने के बाद युवती को परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन कहीं नहीं मिली. थक हार कर परिजनों ने दनकौर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.

एक ओर ग्रेटर नोएडा से युवती गायब हुई ठीक उसी दिन दिल्ली में भी एक युवती गायब पाई गई. घटना अंबेडकर नगर थाने की है. युवती के परिजनों ने गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. दरअसल गायब हुई दोनों लड़कियां बहनें हैं. दोनों के गायब होने से परिजन काफी परेशान थे. दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की पुलिस दोनों युवतियों को ढूंढ रही थी. उधर दोनों युवतियों ने दिल्ली के एक मंदिर में छुप कर शादी कर ली.

दो बहनों ने की आपस में शादी
दोनों युवतियां शादी के बाद किराए का मकान लेकर दिल्ली में ही रह रही थीं. दनकौर पुलिस ने गायब हुई युवती को ढूंढ निकाला और पाया कि लड़की की वेशभूषा में रह रही थी. दिल्ली से गायब हुई युवती लड़के के वेशभूषा में रह रही थी. पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अपनी मर्जी से शादी करने की बात की और बताया कि साथ रहना चाहती हैं.

नहीं मानी परिजनों की बात
दोनों युवतियों को बरामद करने के बाद पुलिस थाने ले कर आई. परिजनों ने दोनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन दोनों ने बताया कि एकसाथ ही रहेंगी. दोनों बालिग हैं और दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहती हैं. उसके बाद पुलिस ने दोनों युवतियों की मर्जी से उन्हें एक रिश्तेदार के घर भेज दिया.

मामले में दनकौर थाने के निरक्षक राधा रमण सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं और समलैंगिक भी हैं. उन्होंने शादी कर ली है और अपनी इच्छा से एक दूसरे के साथ रह रही हैं. इसलिए उन्हें उनके परिचित के पास सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भगदड़, 600...

पुरी (ओडिशा): जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला। भीषण गर्मी और अनुमान...

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का हार्ट अटैक से निधन,...

नई दिल्ली। बॉलीवुड जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और डांसर शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में...

कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन...

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष जगत में नया इतिहास रचते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर सफलतापूर्वक कदम...