जिला अस्पताल दुर्ग में महिला ने तीन बेटियों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ, डॉ. विनीता की टीम ने कराई सीजर डिलीवरी

दुर्ग। जिला अस्पताल के मातृत्व और शिशु विभाग में मंगलवार को पहली बार एक महिला ने तीन बेटियों को जन्म दिया। तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। डॉ. विनीता ध्रुव, एनेस्थेटिक डॉ. बसंत चौरसिया और उनकी टीम ने सीजर डिलीवरी कराई है। बच्चों का वजन क्रमश: 2.100 किग्रा, 1.600 किग्रा और 2 किग्रा है।

डॉक्टरों ने बताया कि यह पहली ट्रिपल डिलीवरी है, जो जिला अस्पताल दुर्ग में ऑपरेशन से हुई है। मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली निशा मिश्रा पति धीरज मिश्रा को प्रसव पीड़ा उठने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्होंने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है।तीनों बच्चे ऑपरेशन से हुए।

इस डिलीवरी के साथ डॉ. विनीता ध्रुव ने 100 जुड़वा बच्चों की डिलीवरी का रिकॉर्ड भी बनाया है। इस सफलता के लिए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू, जीवन दीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर, प्रशांत डोंगावकर ने डॉक्टर व टीम को बधाई दी है।