भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सड़क किनारे लगे पोल से टकराकर एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्टाफ ने घायल कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सेक्टर 9 अस्पताल भेजा गया है, जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के उसने दम तोड़ दिया। बीएसपी कर्मचारी की मौत की जानकारी लगते ही यूनियन के प्रतिधिन घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया।

दुर्घटना की खबर लगते ही बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में दुर्घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचा l BSP वर्कर यूनियन के अध्यक्ष उज्वल दत्ता ने बताया कि, देखने से स्पष्ट हो रहा है कि कर्मचारी की मृत्यु का मुख्य कारण यह है कि बाहर निकालने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण एस एस शॉप का कर्मचारी रामजीत सिंह की मौत होल्डिंग बोर्ड के लोहे के आधार स्तंभ से टकराने से हुई है l बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने कहा शुरू से हमारी यूनियन प्रबंधन से आग्रह करते आ रही है कि हम बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम का विरोध नहीं करते हैं लेकिन इसको लागू करने के पहले प्रबंधन को कर्मचारियों की सुरक्षा की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है l

उन्होंने आगे बताया कि, कर्मचारियों को विभिन्न पालियों में एक ही समय पर प्लांट के अंदर जाने एवं प्लांट के बाहर आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं की प्रबल संभावना से नकारा नहीं जा सकता है। परिणाम स्वरूप अब कर्मचारियों की जान जाने लगी है लेकिन प्रबंधन कुछ भी ऐसी व्यवस्था अब तक नहीं किया जिससे संयंत्र कर्मियों को निर्धारित समय पर अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में सहजता महसूस हो l आज भी खुर्सीपार गेट से चार पहिया वाहनों का आना-जाना बंद है जबकि बीएसपी वर्कर्स यूनियन शुरू से या कहते आ रहा है इस गेट से आना जाना चालू होने से मेंन गेट पर वाहनों का प्रेशर कम हो जाएगा l मेन गेट से बाहर निकलते समय सामने का मुख्य मार्ग चार पहिया वाहनों से पूरा जाम हो जाता है जिसकी वजह से दो पहिया वाहन, साइकिल तथा पैदल चलने वाले कर्मचारियों को बगल से लगी पतले रास्ते का सहारा लेना पड़ता है जिसमें संयंत्र के बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाने के लिए होल्डिंग स्टैंड बने हुए हैं जो दुर्घटना के मुख्य वजह बने हुए हैं जिसे हटाया जाना अति आवश्यक है l

बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन एवं एन जे सी एस यूनियनों से आग्रह किया है कि कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ मजाक ना करें उनके जान की रक्षा के लिए पहले उपाय बना लें आवा गमन का पर्याप्त रास्ता बना ले उसके बाद बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को चालू करें l बिना दूर दृष्ठिता के कर्मचारियों की जान जोखिम में डालकर उनसे काम करवाना मानवीय व्यवहार के विरुद्ध है l बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग करते हुए मृत कर्मचारी साथी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रबंधन जल्द से जल्द उनके परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दे तथा 50 लाख के बीमा की राशि अति शीघ्र मुहैया कराये l इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, सहायक महासचिव प्रदीप सिंह, विमल कांत पांडे, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे l


