भिलाई। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग इस समय ट्रेंड पर है। इसके होनहार टेक्नोक्रेट्स को बड़े पैकेज पर नौकरियां ऑफर हो रही है। हालांकि नौकरी के हकदार वहीं छात्र बन रहे हैं, जिनमें कोडिंग स्किल के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल भी शानदार है। भिलाई का रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए भावी टेक्नोक्रेट्स को इंडस्ट्री रेडी बनाने में लगा हुआ है। इसी कोशिश का नतीजा है कि आरसीईटी आर-1 के 21 छात्राओं का चयन देश की नामी सॉफ्टवेयर कंपनी एसेंचर के मेंटरशिप प्रोग्राम में हुआ है।

एसेंचर द्वारा इन विद्यार्थियों का चयन करने ऑनलाइन टेस्ट, कोडिंग और इंटरव्यू लिए गए। इसमें 130 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया। गुरुवार को एसेंचर की ओर से इन सभी चयनित विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए। इस लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में संस्था के वाइस चेयरमैन डॉ सौरभ रूंगटा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रूंगटा आर-1 के ग्रुप डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. एडविन एंथोनी ने बताया कि, जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है, उनको एसेंचर एक साल की ट्रेनिंग देगी।

कंपनी की ओर से उनकी जावा कोडिंग को निखारा जाएगा। पहले विद्यार्थी इंटर्नशिप करेंगे। इस दौरान उनको स्टाइपैंड भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एसेंचर इन्हें बड़े पैकेज पर हायर कर लेगी। अभी यह सभी टेक्नोक्रेट बीटेक के ५वें सेमेस्टर में है। इस लिहाज से पढ़ाई पूरी होने से पहले इनको नौकरी के ऑफर लेटर मिल जाएंगे। नामी मल्टीनेशनल कंपनी एसेंचर से ट्रेनिंग, नौकरी और लैपटॉप पाकर टेक्नोक्रेट्स के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में मैनेजर प्लेसमेंट शुभम चंद्राकर, मैनेजर ट्रेनिंग छवि पटले और एग्जीक्यूटिव मोहनीश पटेल मौजूद रहे।


