CG में शर्मसार हुई खाकी: ड्यूटी के दौरान जवान डिवाइडर पर बैठकर लगाया पेग… फिर सड़क पर ही लेट गया नशे में चूर आरक्षक… इधर पानी डालकर उठाते रह गए पुलिस वाले

CG में शर्मसार हुई खाकी

डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ओर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ निजात अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर खुद आरक्षक आराम से बैठकर जाम छलका रहा है। पुलिस जवान का नशे में चूर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें जवान बेफिक्र होकर बैठा हुआ है और शराब पी रहा है। इसके बाद वह सड़क पर ही सो गया। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो आमानाका के पास ब्रिज के नीचे का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये जवान किसी बटालियन से रायपुर शहर में ड्यूटी करने पहुंचा था। वीडियो में आसपास दिख रहे लोग जवान को नींद से जगाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह मदहोश पड़ा रहता है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हाथ-पैर पकड़कर उसे सड़क से किनारे किया।

स्थानीय लोगों सड़क से उसे किनारे करने के बाद आमानाका पुलिस को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने जवान के चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जवान नसे में इतना चूर था कि अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि जवान की वर्दी में जो बैच है उससे वह छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) का लग रहा है। हालांकि फिलहाल जवान की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में रायपुर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जवान के बटालियन का पता किया जा रहा है। इसके बाद पूरी रिपोर्ट बटालियन के कमांडर सौंपी जाएगी।