Chhattisgarh : तीन बच्चों के बाप ने 3 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी तीन बच्चों के पिता ने इस घटना को अंजाम दिया है। मस्तूरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाली तीन साल की बच्ची सोमवार को अपने घर के पास खेल रही थी। तभी मोहल्ले में रहने वाला किराना दुकान संचालक धरम सिंह बंजारे वहां पहुंचा और बच्ची को बिस्किट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरक करते हुए दुष्कर्म किया।

तीन बच्चों का पिता है आरोपी

घटना के बाद आरोपी ने रोती हुई बच्ची को उसके घर के पास छोड़ दिया। बच्ची ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। परिजनों बच्ची को लेकर मस्तूरी थाना लेकर पहुंचे और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी धरम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया, 35 वर्षीय आरोपी धरम सिंह बंजारे शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी है।