कलेक्टर कॉन्फ्रेंस : राजस्व, मनरेगा, पीएम आवास समेत कई योजनाओं के काम पर सीएम साय ने जताई नाराजगी, कुछ कलेक्टरों की हो सकती है छुट्टी

रायपुर। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजस्व मामलों में धीमी गति, पंचायत विभाग में मनरेगा और पीएम आवास योजना के कामों को लेकर नाराजगी जताई है. बताया जा रहा कि इस कांफ्रेंस के बाद कई जिलों के कलेक्टरों की छुट्टी भी हो सकती है.

सीएम साय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुए खैरागढ़, सारंगढ़, सक्ती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर भी नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने आंकड़ों को चिंताजनक बताते हुए कलेक्टर्स को ध्यान देने के निर्देश दिए. प्रधानमंत्री आवास योजना पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.