भिलाई। सरकारी धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे। उनकी जगह प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। इससे वहां लोगों को कम दाम में जेनरिक दवाएं मिलेंगी। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गुरुवार रात सुपेला अस्पताल निरीक्षण के दौरान कही।

स्वास्थ्य मंत्री को पहुंचने की भनक भाजपा के नेताओं को भी नहीं लग पाई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुविधाओं व समस्याओं को लेकर संबंधित डाक्टरों से बात की। उनके साथ जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के ओपीडी, महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्ड, एक्सरे मशीन सहित स्वास्थ्य संबंधित अन्य मशीनों को देखा। उनके संबंध में सुपेला अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई, पानी आदि की व्यवस्था देखी।

गलत रेफर करते पाए जाने पर होगी कार्रवाई
मंत्री ने बताया कि राज्य में बैठी टीम सभी रेफर रिपोर्ट की मॉनिटरिंग करेगी। देखा जाएगा कि अस्पताल में किन बीमारियों के इलाज की सुविधा नहीं है। किन सुविधाओं के बाद भी मरीजों को वहां से रेफर किया जा रहा है। डॉक्टर गलत रेफर करते पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।