भिलाई नगर। भिलाई महिला समाज सेक्टर 8 शाखा क्लब द्वारा तीज मिलन समारोह स्टील क्लब सेक्टर 8 मे आयोजित किया गया। इसमें भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष नीरजा सिंह, अतरिक्त उपाध्यक्ष प्रणोति मुखोपाध्याय, मौली चक्रवर्ती, स्मिता गिरी और कार्यकारिणी कमिटी की सचिव साधना गोयल, सह सचिव सोनाली मिश्र रथ, कोषाध्यक्ष शिखा जैन और सह कोषाध्यक्ष चैती पाल उपस्थित थे।

तीज क्वीन प्रतियोगिता में विजेता सुमन वर्मा रहीं। प्रथम रनर रजनी अतुलकर और द्वितीय रनर अप आशा कुसरे रहीं। बेस्ट हेयर स्टाइल भावना रेड्डी और बेस्ट स्माइल प्रमिला प्रसाद और बेस्ट आउटफिट नीतू खत्री रहीं। इसके बाद रंगा रंग कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन रानी कुंभकार और परवीन ने किया। क्लब की सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सेक्टर 8 शाखा क्लब की सचिव नीलम सिंह, सह सचिव बी सुशीला और कोषाध्यक्ष सुनीति श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।