मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम नीचे कोहड़ा में एक माह के भीतर एक के बाद एक 8 लोगों की मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है। मौत कैसे हो रही है, ये फिलहाल रहस्य बना हुआ है। ग्रामीणों ने मौतों के कारण को तलाशने की कोशिश में गांव में बैठक कर इस मसले पर रायशुमारी की। आशंका जताई जा रही है कि इन मौतों के पीछे कहीं ये कोई दैवीय प्रकोप तो नहीं है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंडावी ने उक्त मौतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय बीएमओ को गांव भेजकर जानकारी ली गई है। कुछ मृतकों ने मौत से पहले स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाया था। बताया जा रहा कि पहले एक बुजुर्ग की मौत हुई, इसके बाद 15 से 20 दिन के अंतराल में एक के बाद एक सात अन्य लोगों की मौत हो गई।
अफसरों ने गांव पहुंचकर हालात का लिया जायजा
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने भी इन मौतों को गंभीरता से लिया है। मंगलवार की रात कलेक्टर, एसपी समेत प्रशासनिक आला अफसरों ने निचेकोहडा गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों से मिलकर इन मौतों के कारणों को खंगाला।