भिलाई निगम के पार्षद योगेश साहू का निधन, जुनवानी मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

भिलाई। भिलाई निगम के वार्ड-1 खम्हरिया जुनवानी के पार्षद योगेश साहू का निधन 34 वर्ष की उम्र में हो गया। दोपहर 1 बजे जुनवानी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पार्षद योगेश साहू के निधन से वार्ड में शोक की लहर है।

कुछ दिनों से योगेश की तबीयत खराब थी। बालको रायपुर में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वे साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के दुर्ग संभाग उपाध्यक्ष का भी जिम्मा भी संभाल रहे थे। योगेश अपने माता-पिता, बड़े भाई समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए।