छत्तीसगढ़ को मिला एक और नगर पंचायत: शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत अब बना नगर पंचायत… राज्य शासन ने जारी की अधिसूचना

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा सूरजपुर जिले के शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राजपत्र में इस संबंध में अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार शिवनंदनपुर ग्राम पंचायत की सीमाएं ही शिवनंदनपुर नगर पंचायत की सीमाएं होंगी।