अहिवारा प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का होने वाला है आगाज: इस दिन होगी खिलाड़ियों की नीलामी, 12 टीम लेगी हिस्सा

दुर्ग। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। 5 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 को अहिवारा प्रीमियर लीग टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता होने वाले है। जिसका कुल ईनामी राशि 6 लाख है। लीग आधारित इस प्रतियोगिता के लिए लगभग 200 खिलाडियों के लिए 12 टीमों द्वारा नीलामी प्रक्रिया 10 नवंबर 2024, दिन – रविवार को Rolex Inn Resort, ग्राम – बासीन में शाम 04 बजे से किया जायेगा।

  • नीलामी के मुख्य अतिथि नटवर ताम्रकार, अध्यक्ष अहिवारा नगर पालिका रहेंगे।
  • अहिवारा प्रीमियर लीग 2024 प्रतियोगिता के स्पोंसर राही इंटरप्राइजेस के संस्थापक संतोष सेन है।
  • इसकी जानकारी आयोजक भुवन साहू, प्रदीप सर, अंकित पांडे के द्वारा प्राप्त हुआ है।
  • नीलामी एवं प्रतियोगिता को आप सभी 108Live You Tube Channel के द्वारा Live देख सकते है।