रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित “इंडियन रोड कांग्रेस” (IRC) के 83वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस वार्षिक अधिवेशन का उद्देश्य भारतीय सड़कों के बेहतर निर्माण, रखरखाव और तकनीकी उन्नति के लिए नए दृष्टिकोण और समाधान पर चर्चा करना है। इसमें देशभर के प्रमुख इंजीनियरों, विशेषज्ञों और नीति निर्धारकों की भागीदारी हो रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में सड़क नेटवर्क के तेज़ी से विकास की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, मोदी सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सड़कों और राजमार्गों का बहुत तेजी से विकास हुआ है। यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के सभी ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाए, जिससे जन-जीवन में सुधार हो और आर्थिक विकास को गति मिले।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि “डबल इंजन सरकार” के सहयोगात्मक प्रयासों से छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण कार्यों में निरंतर प्रगति हो रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने प्रदेश में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में, हमारे राज्य को शानदार सड़क ढांचा मिल रहा है, जो न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि समूचे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।” इस कार्यक्रम के दौरान साय ने इस पहल को राज्य के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में सड़क, परिवहन और राजमार्ग क्षेत्र में और भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
