बलौदाबाजार हिंसा मामला: विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज खत्म, पुलिस ने मांगी और ज्यूडिशियल रिमांड… कोर्ट ने क्या फैसला दिया?

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड अवधी को बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने 14 नवंबर तक की तारीख मांगी थी, जिसे न्यायाधीश ने मंजूर कर लिया। अब विधायक देवेंद्र यादव को 14 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस की मांग पर न्यायाधीश ने पुनः रिमांड अवधी बढ़ाई है। वहीं, विधायक यादव की तरफ से हाईकोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की गई है, जिस पर 13 नवंबर को सुनवाई होगी। विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका लगाई गई है, जिसपर 13 नवंबर को सुनवाई होगी।