राजधानी रायपुर में गैंगवार: दो गुटों में खूनी रंजिश बनी डबल मर्डर की वजह, पहले शराब भट्ठी में हत्या… बदले लेने दूसरे गैंग ने घर से किडनैप कर उतारा मौत के घाट, दोनों थे बदमाश; CCTV फुटेज आया सामने

  • बाएं- सफेद शर्ट में रोहित सागर और दांए – चेक शर्ट में हरीश साहू

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैंगवार के चलते दोहरा हत्याकांड हो गया है। ये पूरा कांड दो घंटे के भीतर हुआ है। दरहसल पहले सोमवार रात 8-9 बजे के करीब हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से जान से मार डाला। इसकी जानकारी जब रोहित गैंग को लगी तो 2 घंटे के अंदर ही उसके लड़कों ने हरीश को घर से किडनैप किया और मौत के घाट उतार दिया। दोनों हत्या का मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

एडिशनल SP कीर्तन राठौर के अनुसार, आमासिवनी स्थित विदेशी शराब दुकान में दो गुटों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान बदमाश रोहित सागर की हत्या की गई। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रोहित सागर को हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने मारा है। रोहित सागर के हत्या की सूचना मिलते ही उसके गैंग के लड़के आक्रोशित हो गए। वें सब बड़ी संख्या में आमासिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने हरीश को घर से घसीटकर निकाला। किडनैप कर करीब 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा ले गए। लड़कों ने खालबाड़ा में हरीश को एक कुर्सी पर बैठाकर बांध दिया, फिर जमकर पिटाई की। उस पर चाकू से हमला किए, जिससे हरीश साहू की भी मौके पर मौत हो गई।

वारदातों के बाद पुलिस ने मौके से दोनों युवकों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी जाएगी। वारदात में दोनों गैंग के 2-3 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डबल मर्डर से जुड़ा एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि शराब दुकान में तीन-चार लड़के चाकू और लाठी पकड़े हुए हैं। खाने-पीने के दौरान बहसबाजी के बाद वह गुंडई कर रहे हैं। वहां पर खड़े लोगों पर हमला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में चाकू पकड़ा हुआ युवक हरीश साहू है, जिसने पहले खुद हत्या की फिर उसकी हत्या हो गई।

वहीं इस मामले में हरीश साहू के भाई संदीप साहू का कहना है कि उसका भाई शराब दुकान में झगड़ा छुड़वाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसको ही मर्डर का आरोपी बनाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में न्याय की मांग की है। स्थानीय पार्षद गोपेश कुमार साहू ने कहा कि हरीश साहू को करीब 25-30 लोगों ने किडनैप किया। वे मिनी ट्रक से पहुंचे थे। हरीश को घर से दूर ले जाकर बेरहमी से बांधकर मार डाला गया। गोपेश ने कहा कि इलाके में ऐसी घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

रायपुर ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष के आरोपी और हरीश के खिलाफ थाने में पहले से मामले दर्ज हैं। वह पहले भी मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे मामलों में आरोपी थे। इनमें से कुछ के खिलाफ केस भी चल रहा है। फिलहाल पुलिस 2-3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ आरोपी फरार हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वकीलों से घिरे विधायक रिकेश सेन का स्पेशल गिफ्ट…...

भिलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अधिवक्ताओं से आज दुर्ग कोर्ट पहुंच कर "वन नेशन वन इलेक्शन" के...

ऑपरेशन सिंदूर” के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली...

रायपुर। "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल...

सुशासन तिहार: महुआ पेड़ की छांव में लगी सीएम...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

दुर्ग में बड़ा हादसा : नशे में धुत स्कार्पियो...

भिलाई। दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शराब के नशे में धुत एक तेज़ रफ्तार स्कार्पियो चालक ने बाइक सवार तीन नाबालिग लड़कों...

ट्रेंडिंग