छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस कार्यक्रम में जुटेंगे साहित्यकार और भाषा प्रेमी, रायपुर में होगा आयोजन

रायपुर। एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन की ओर से छत्तीसगढ़ी राजभाषा स्थापना दिवस पर एक बड़ा आयोजन राजधानी रायपुर में किया जा रहा है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम के विषय में पूरी जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा को पूर्ण भाषाई स्वरूप देने के लिए विभिन्न वक्ताओं द्वारा विचार रखा जायेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोक संगीत सुनील तिवारी के द्वारा प्रस्तुति भी पेश किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह करेंगे।

कार्यक्रम में खास मेहमान के रूप में रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, बिसरा राम यादव, विधायक अनुज शर्मा और गुरु खुशवंत साहेब रहेंगे. चर्चा सत्र में राजभाषा आयोग की सचिव डॉ अभिलाषा बेहार, डॉ जय भारती, डॉ अनुसूइया अग्रवाल, डॉ गिरजा शंकर, तृप्ति सोनी मीडिया से और दुर्गा प्रसाद शामिल होंगे. इस आयोजन में कार्ड से लेकर मंच बैनर पोस्टर पूर्णतः छत्तीसगढ़ीमय रहेगा. कार्यक्रम का संचालन विजय मिश्रा अमित करेंगे. कार्यक्रम में साहित्यकार, भाषा प्रेमी, एमए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी के साथ अन्य लोग मौजूद रहेंगे.