CG बड़ी खबर : मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर, ऑटोमेटिक गन समेत कई हथियार बरामद, CM साय ने सुरक्षा बलों को दी bdhai

सुकमा. बस्तर में सुरक्षा बलों को फिर बड़ी कामयाबी मिली है. कोंटा के भेज्जी इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं मौके से 3 ऑटोमेटिक गन सहित कई हथियार बरामद किए गए है. इसकी पुष्टि DIG कमलोचन कश्यप ने की है. सीएम विष्णुदेव साय ने इस सफलता के लिए सुरक्षा बलों के जीवनों को बधाई दी है।

बता दें कि गुरुवार को ओडिशा के रास्ते बड़ी संख्या में नक्सलियों के छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद DRG की टीम नक्सलियों के घेराबंदी के लिए रवाना हुई थी. शुक्रवार को सुबह सुबह कोंटा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों की मुठभेड़ drg के जवानों के साथ हुई है, जिसमें जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इलाके में फिलहाल सर्चिंग अभियान जारी है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X में पोस्ट कर जवानी को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।