भिलाई नगर। सीबीएसई ने 10th और 12th बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई किस तरह से करें ? किस तरह से प्लानिंग करें कि उन्हें हर सब्जेक्ट में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स मिले। टीचर्स की क्या भूमिका हो ? उनके पैरेंट्स की क्या भूमिका हो? इसे लेकर सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर एवं केएच मेमोरियल स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने अपनी बातें रखीं।

डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर विभा झा का कहना था कि स्टूडेंट्स के लिए यह समय है स्वयं के आंकलन का। यह समय है मैरिज पार्टी, अदर पार्टी, एनुअल फंक्शन, स्पोर्ट डे एवं अन्य समारोहों की। लेकिन स्टूडेंट्स का टारगेट सिर्फ पढ़ाई होनी चाहिए। उनका कहना था कि सेलिब्रेशन के दिन हर वर्ष आएंगे लेकिन 10th और 12th की परीक्षा एक बार ही आएगी। अपने इस बहुमूल्य समय को पूरा पढ़ाई में लगा दें,टाइम वेस्ट ना करें। इधर-उधर जाने, कोचिंग जाने या फिर एक दूसरे के साथ डिस्कर्स करने में कि तुम्हारा कितना कोर्स हुआ है मेरा इतना हुआ है, में समय बर्बाद ना करें।

उनका कहना था कि अपने पूरे समय को सब्जेक्ट के अनुसार बांट लें, किस सब्जेक्ट को कितना समय देना है। एक टाइम टेबल बना लें और गंभीरता पूर्वक पढ़ाई शुरू कर दें। मेहनत से हर सफलता संभव है। उन्होंने पैरेंट्स से भी अनुरोध किया कि वे इस समय में बच्चों की मदद करें। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स मिलकर प्लान बनाएं, टीचर्स बोनस के रूप में उनके साथ है ही। टीचर्स की भी जिम्मेदारी है कि वे अपना अपना सब्जेक्ट पूरा कर लें।

प्रिंसिपल विभा झा ने उम्मीद जताई कि कि यदि स्टूडेंट्स ने अपना फोकस सही रखा और प्लानिंग करते हुए कड़ी मेहनत की तो उन्हें अच्छी सफलता मिलेगी। न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बल्कि अन्य कॉम्पटीशन परीक्षाओं में भी वह सफल होंगे।