भिलाई में सट्टा के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही: सट्टा पट्टी खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार… सट्टा पट्टी भी बरामद

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने गुरुवार को अवैध सट्टा पट्टी चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में और अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंद राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में नेवई थाना पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ धारा 3, छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

दिनांक 21 नवंबर 2024 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जितेन्द्र सिंह गौतम उर्फ जीतू, उम्र 33 वर्ष, निवासी टंकी मरोदा गणेश चौक वार्ड नंबर 13, थाना नेवई, सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 02 सट्टा पट्टी और 3130 रुपये की नगदी बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी जितेन्द्र सिंह गौतम उर्फ जीतू के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ निषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि थाना नेवई क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि खगेन्द्र पठारे (प्रभारी), प्रआर सूरज पाण्डेय, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर और चितरंजन देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।