JCI दुर्ग-भिलाई का आयोजन : जेपीएल 2024 ट्राफी पर व्हाइट टाइगर टीम का कब्जा

भिलाई। जेसीआई दुर्ग-भिलाई ने जेपीएल 2024 का आयोजन पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में किया। पुरुष वर्ग में व्हाइट टाइगर ने कप्तान रितेश कुमार की अगुवाई में शानदार खेलते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं महिला वर्ग में लव लैवेंडर की कप्तान गूंजा पिंचा ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मौके पर अध्यक्ष जेसी योगेश पदमा राठी ने कहा, जेपीएल ने खेल, टीम वर्क और दोस्ती को एक नई ऊचाई दी है। यह आयोजन हमारी संस्था की शक्ति और समर्पण को दर्शाता है। इस आयोजन की योजना को साकार रूप देने में मुख्य मेंटर जेसी कमलेश रात की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम निदेशक लक्की तिवारी, साकेत जैन, प्रांजल हरिहरनो ने पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।