महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा : 10 महीने से सनी लियोन के नाम पर योजना का लाभ ले रहा था युवक, आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में एक युवक ने फर्जीवाड़ा किया है। वह सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन का पैसा ले रहा था। प्रशासन ने युवक वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह मामला तालूर गांव का है।

दरअसल, सनी लियोन और उनके पति जानी सिंस के नाम से युवक वीरेंद्र जोशी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाकर 10 हजार रुपए का लाभ ले लिया है। इसकी जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तालूर पहुंचे। जांच के बाद खाते खोलने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं खाते को होल्ड करवा दिया गया है, वसूली भी की जाएगी।

अनियमितता की जांच होगी: कलेक्टर

जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत साहू ने बताया कि तालूर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आईडी से योजना का लाभ लेने सनी लियोन का नाम रजिस्टर्ड हुआ है। जोशी ने जालसाजी कर राशि अपने खाते में डाली है। बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्रवाई करने को कहा है।