CG में रामायण पॉलिटिक्स: राम-रावण और मंथरा की एंट्री से गरमायी राजनीति… भूपेश रावण, विष्णुदेव राम, सिंहदेव को बताया गया विभीषण… पूर्व CM बघेल ने X पर लिखी ये बड़ी बात, देखिए Video

रायपुर। छत्तीसगगढ़ में निकाय चुनाव से ठीक पहले राजनीति गरमाने लगी है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में छत्तीसगढ़ के रामायण नाम से एक रील अपलोड किया गया। इस रील में सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय की तुलना भगवान राम से की गयी, वही पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तुलना रावण से कर दी गयी। सोशल मीडिया में इस रील के वायरल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होने एक्स पर लिखा…मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते है आप भगवान नही हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनांए आहत कर रहे है।

वीडियो को लेकर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा है कि इस वीडियो का मुख्यमंत्री के कथित पीआर टीम से कोई संबंध नहीं है। अगर यह विक्टिम कार्ड खेलने की साजिश नहीं है। जनता की सहज अभिव्यक्ति के रूप में इसे देखा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भावनाएं आहत हुई है तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए खुला हुआ है।