छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कभी भी सकता है बड़ा उलटफेर: SPS अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट कभी भी हो सकती है जारी… जंगल से शहर में पोस्टिंग लगभग तय

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। कई आईपीएस, आईएएस, SAS अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे है। इस बीच खबर आ रही है की पुलिस विभाग का बहुप्रतीक्षित फेरबदल कभी भी हो सकती है। चर्चाओं का दौर शुरू हो चूका है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ इलाकों में भेजे गए राज्य पुलिस सेवा (SPS) के अधिकारी अब प्रमुख और संवेदनशील पदों पर वापसी करने जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस फेरबदल में करीब 30 SPS अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिनमें एडिशनल एसपी (ASP) और डिप्टी एसपी (DSP) रैंक के अधिकारी प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि इस सूची को दो रात पहले अंतिम रूप दे दिया गया था, जिसमें कई अधिकारियों को संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में तैनात करने की सिफारिश की गई है। इस फेरबदल से विवाद और बहस की पूरी संभावना है।

इसके अलावा, टीआई (थाना प्रभारी) रैंक के अधिकारियों के नए पदस्थापन आदेश भी इस सूची का हिस्सा होंगे। पिछली बार दिसंबर 2024 में 12 और 27 तारीख को जारी हुए टीआई के तबादला आदेशों ने काफी विवाद खड़ा किया था। इन आदेशों से विभागीय असंतोष इतना बढ़ गया था कि कई वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी ऐसे ही विवाद सामने आने की संभावना है। अंतिम सूची किसी भी समय सार्वजनिक की जा सकती है, और इसके साथ ही एक बार फिर राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल मचने की पूरी उम्मीद है।