CG में मई-जून में होंगी प्रवेश परीक्षाएं: व्यापमं ने जारी किया संभावित प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल… पीईटी-पीपीएचटी 22 मई को… जानिए पूरी डिटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने वर्ष-2022 में आयोजित होने वाले सभी प्रवेश परीक्षाओं के शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार पीईटी (प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट)-पीपीएचटी (प्री-फार्मेसी टेस्ट) की प्रवेश परीक्षा 22 मई को होगी। पीईटी के जरिए बैचलर इंजीनियरिंग और बैचलर इंजीनियरिंग इन एग्रीकल्चर में प्रवेश मिलेगा। इसी तरह से प्री-फार्मेसी टेस्ट के जरिए फार्मेसी कालेजों में दाखिले का अवसर मिलेगा।

5 जून को प्री एग्रीकल्चरल-वेटनरी साइंस टेस्ट

व्यापम ने 5 जून को प्री एग्रीकल्चरल-वेटनरी साइंस टेस्ट (PAT-PVPT) का समय निर्धारित किया है। इसके जरिए बीएससी कृषि, बीएससी उद्यानिकी, पशुपालन में डिप्लोमा और मात्स्यिकी में डिप्लोमा में प्रवेश दिया जाना है। कृषि विभाग की इस परीक्षा के लिए सभी 28 जिलों में केंद्र बनाये जाने हैं।

बीएड-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा भी जून में

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा 12 जून को निर्धारित है। इसके लिए सभी 28 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। इसके जरिए दो वर्षीय बीएड और डीएलएड कक्षाओं में प्रवेश दिया जाना है। पांच वर्षीय बीएबीएड और बीएससीबीएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 19 जिलों में किया जाना है। इसके परीक्षा केंद्र केवल आठ जिलों में होंगे।

बजट का असर, नहीं लगेगा शुल्क
राज्य सरकार ने इस बार परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है। बजट में ही घोषणा की गई थी कि व्यापमं और पीएसी की परीक्षाओं में स्थानीय निवासियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा। व्यापमं की ओर से जारी संभावित परीक्षा तिथि में स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानीय परीक्षार्थियों के लिए पूरी तरह से निश्शुल्क परीक्षा होगी। हालांकि, मूल निवास प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

जानिए कब होगी कौन सी प्रवेश परीक्षा

परीक्षा का नाम, संभावित तिथि

  • PET22 – 22 MAY 2022
  • PPHT22 – 22 MAY 2022
  • Pre. MCA22 – 29 MAY 2022
  • PPT22 – 29 MAY 2022
  • PAT22 – 05 JUNE 2022
  • PVPT22 – 05 JUNE 2022
  • Pre. B.Ed. 22 – 12 JUNE 2022
  • Pre. D.El.Ed.22 – 12 JUNE 2022
  • Pre. B.A.B.Ed.22 – 19 JUNE 2022
  • Pre. B.Sc.B.Ed.22 – 19 JUNE 2022

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...

KH ग्रुप ऑफ स्कूल्स अब दुर्ग में भी: पहले...

भिलाई। पिछले चार दशक से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने अब अपना कदम दुर्ग शहर में...

IIT भिलाई इनोवेशन फाउंडेशन और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी...

भिलाई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (IIT) भिलाई और रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी अब साथ मिलकर नई दवाईयों की रिसर्च करेंगे। इसको लेकर रूंगटा यूनिवर्सिटी और...

माइलस्टोन एकेडमी भिलाई में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन… बच्चों...

रायपुर। भिलाई के माइलस्टोन एकेडमी के जूनियर विंग में दिनांक 28 जून 2025 को वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस...