दुर्ग रेंज के पुलिस मुख्यालय में शहीदों की स्मृति में 2 मिनट धारण किया गया मौन… IGP राम गोपाल गर्ग समेत अन्य पुलिस अधिकारी रहे शामिल

दुर्ग। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की याद में दुर्ग रेंज के पुलिस मुख्यालय में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग और उनके साथ उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार, प्रदेशभर में आज प्रातः 11:00 बजे शहीदों की याद में मौन रखा गया। इस दौरान दुर्ग रेंज पुलिस कार्यालय में भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। इस कार्यक्रम में डीएसपी शिल्पा साहू, डीएसपी पनिक राम कुजूर, स्टेनो श्रीनिवास राव, जितेंद्र कुमार सुखदेवे, सफीक अहमद, राज कुमार प्रधान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।