बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर सोनी ने कहा कि सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय सीमा पर सूक्ष्म निगरानी रखें। नवीन मतदाताओं के एपिक कार्ड का सही समय पर वितरण सुनिश्चित करने, सभी निकायों में कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सोनी ने नगरीय निकायों के सभी वार्डों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का डेमो प्रदर्शन करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि मतदाताओं को मतदान के समय कोई परेशानी न हो। कलेक्टर सोनी ने कलेक्ट्रेट परिसर में भी EVM का डेमो प्रदर्शित करने के निर्देश दिए हैं ताकि यहां आने जाने वाले नागरिक जागरूक हों।
उन्होंने मतदाता जागरुकता अभियान जागव बोटर कार्यक्रम,मतदान दलों के गठन और प्रशिक्षण ,मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग टीम,निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण ,मतपत्र मुद्रण एवं वितरण, यातायात व्यवस्था,दिव्यागजन सहायता केंद्र,शिकायत एवं कंट्रोल रूम सहायता केंद्र की स्थापना ,मतदान कर्मी कल्याण संबंधी गतिविधियां ,चिकित्सा व्यवस्था,निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षणों,मतदान सामग्री वितरण/संग्रहण एवं मतगणना स्थल आदि में बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था और मत पेटी वितरण एवं अन्य निर्वाचन सामग्री वितरण और संग्रहण कार्य की समीक्षा की।
बलौदाबाजार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, बोले – किसी भी हालत में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन न हो
