रायपुर। छत्तीसगढ़ का अगला डीजीपी कौन होगा? इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इधर डीजीपी अशोक जुनेजा को एक्सटेंशन दिए जाने के मुद्दे पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आज DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल 4 फरवरी को समाप्त होने वाला है। किसी भी तरह कल दोपहर तक नए डीजीपी के नाम का ऐलान हो जाएगा।

चर्चा है कि आईपीएस अरुण देव गौतम को कार्यवाहक DGP का प्रभार मिल सकता है, हालांकि अभी कुछ भी औपचारिक रूप से नहीं कहा जा सकता है। इससे पहले राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम भेजे थे, जिसमें पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम था। बाद में जीपी सिंह का भी नाम जोड़ा गया था।