रायपुर में होली के दिन किन्नरों ने की युवक से मारपीट, वीडियो वायरल

रायपुर। राजधानी रायपुर में होली के मौके पर किन्नरों के एक समूह ने एक युवक के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

वीडियो में कुछ किन्नर युवक को घूंसे और थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। मौके पर मौजूद पुलिस के प्रधान आरक्षक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किन्नरों ने युवक को पीटना जारी रखा।

घटना के बाद स्थानीय लोग नाराज हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।