CG – युवक की चाकू मारकर हत्या: मरते दम तक मारा चाकू… फिर खून लगे चाकू के साथ सोशल मीडिया में डाला स्टोरी… लिखा – सबको मारूंगा, जेल में मेरा राज

CG

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सनकी ने एक युवक की बीच सड़क पर चाकू से वारकर हत्या कर दी। आरोपी तबतक युवक को चाकू से गोदता रहा, जबतक उसकी सांसें बंद न हो गईं। कत्ल करने के कुछ देर बाद सनकी युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर एक मैसेज लिखा-‘सबको मारूंगा’, जेल में मेरा राज है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला?

वारदात धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड के भटगांव चौक की है। वीडियो में पहले आरोपी इंद्रजीत साहू (19 साल) चौक के पास आते हुए दिखता है। वह कुछ और युवकों से बात भी करता है। इसी बीच टिकेश्वर साहू (22 साल) भी वहां पहुंचता है। कुछ ही सेकेंड में अचानक इंद्रजीत टिकेश्वर पर हमला कर देता है।

इंद्रजीत चाकू से करीब 25-30 बार वार करता है, इस बीच कुछ युवक भागते दिखे, एक युवक ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन इंद्रजीत के गुस्से को देखकर वह भी खुद को बचाते हुए दूर चले जाता है। खून से लथपथ टिकेश्वर जब सड़क पर ढेर हो जाता है तब इंद्रजीत मौके से फरार हो जाता है।

आरोपी इंद्रजीत के वहां से निकलने के बाद वार्डवासी और आसपास के लोग टिकेश्वर साहू को खून से लथपथ हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल के पास बैरिकेडिंग की और जांच में जुटी। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि घटना के बाद वार्ड में तनाव की स्थिति न बने।

आरोपी इंद्रजीत साहू ने मृतक टिकेश्वर साहू को चाकू मारने के बाद उसी चाकू को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड किया। इसमें कुछ इमोजी लगाते हुए लिखा कि, सबको मारूंगा। उसने चाकू और खून से लथपथ हाथ पैर भी दिखाए। इसमें दिन-समय सब लिखा था। साथ ही एक स्टोरी में लिखा कि जिला जेल में राज है।

थाना सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि, आरोपी इंद्रजीत साहू (19 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया है। होली पर्व के दौरान दोनों में बीच वाद विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रविवार की शाम फिर से बहस हुई और बहस चाकूबाजी में बदल गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

डिप्टी CM विजय शर्मा बस्तर दौरे पर: 5 जिलों...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपने 3 दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान 5 जिलों नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा का सड़क...

जीएसटी राजस्व संग्रहण विषय पर मंत्रियों के समूह (GoM)...

रायपुर। देशभर में जीएसटी राजस्व संग्रहण को और अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम और प्रभावी बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह (GoM) की महत्वपूर्ण बैठक...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...