डेस्क। रविवार को ओडिशा के कटक जिले में बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से सात लोग घायल हो गए. पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे मंगुली के पास निर्गुंडी में सुबह 11.54 बजे पटरी से उतर गए.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने कहा कि सात घायल लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. घटना में अभी तक किसी की तत्काल मौत की खबर नहीं है.
कहां से कहां चलती है ट्रेन?
(12551) बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन Smvt बेंगलुरु (बेंगलुरु) (SMVB) से कामाख्या (KYQ) के बीच चलती है. 12551 Smvt बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन Smvt बेंगलुरु (बेंगलुरु) से 08:50 बजे निकलती है और प्रस्थान के तीसरे दिन 13:45 बजे KYQ स्टेशन पहुंचती है. Smvt बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन कुल 3004 किलोमीटर की दूरी तय करती है. Smvt बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन की औसत गति 56.77 किमी प्रति घंटा है. (12551) Smvt बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन की वापसी सेवा भी ट्रेन नंबर 12552 के साथ है जो KYQ से 14:00 बजे निकलती है और 16:35 बजे SMVB पहुंचती है.

बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस (12551) कामाख्या (KYQ) पहुंचने के लिए 29 लोकप्रिय रेलवे स्टेशनों से होकर गुज़रती है. पूरी ट्रेन यात्रा में कुल 52 घंटे 55 मिनट लगते हैं. ट्रेन यात्रियों को ट्रेन की सीट/बर्थ चुनने के लिए कई श्रेणी के कोच प्रदान करती है – ये श्रेणियां हैं थर्ड एसी (3A), सेकंड एसी (2A), फर्स्ट एसी (1A). महामारी के बीच मौजूदा समय के कारण, Smvt बेंगलुरु कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन का अंतिम चार्ट वास्तविक ट्रेन प्रस्थान समय से 3-4 घंटे पहले तैयार किया जाता है.
रेलवे ने ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के बाद यात्रियों और उनके परिवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हेल्पलाइन नंबरों में शामिल हैं:
– भुवनेश्वर: 8455885999
– कटक: 8991124238

रेलवे ने निम्नलिखित क्षेत्रों के लिए हेल्पडेस्क नंबर भी जारी किए हैं:
– भुवनेश्वर – 8114382371
– भद्रक – 9437443469
– कटक – 7205149591
– पलासा – 9237105480