नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन करने में परेशानी आ रही. यूपीआई पेमेंट से लेकर सभी तरह के डिजिटल लेन-देन ठप पड़े हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर करोड़ों ग्राहकों ने इसकी शिकायत की है. इस पर भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिक्रिया आई है. बैंक ने बताया है कि आखिर किस वजह से डिजिटल ट्रांजेक्शन में ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

SBI ने क्या कारण बताया
X पर एक पोस्ट में भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कहा गया है कि एनुअल मेंटनेंस एक्टिविटीज के चलते 1 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक हमारी सभी डिजिटल सर्विसेज बंद रहेंगी. हम ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे यूपीआई लाइट और एटीम चैनल्स का इस्तेमाल करें.

SBI UPI Payment Failure
हालांकि, एसबीआई से यूपीआई पेमेंट करने में दिक्कत सुबह से आ रही है, जबकि बैंक ने कहा है कि दोपहर एक से 4 बजे तक डिटिटल सेवाएं बंद रहेंगी.

क्या है यूपीआई लाइट
UPI लाइट, नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जिसे छोटे-मोटे ट्रांजेक्शन को आसान और तेज़ बनाने के लिए एनपीसीआई ने डेवलप किया है. खास बात है कि यह यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का एक लाइट वर्जन है. इसकी मदद से बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी पेमेंट किया जा सकता है.

यूपीआई लाइट कैसे इस्तेमाल करें?
- UPI ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm, BHIM आदि) में जाएं.
- UPI लाइट को इनेबल करें और बैंक से इसमें बैलेंस ऐड करें (अभी ₹2,000 तक)
- फिर, QR स्कैन करें या मोबाइल नंबर डालकर पेमेंट करें.
- बता दें कि एक अप्रैल को बैंकों की एनुअल अकाउंट क्लोजिंग के कारण मंगलवार को करेंसी और बॉन्ड मार्केट भी बंद हैं.