रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेडियो मिर्ची के लोकप्रिय और सबसे चर्चित RJ – सिद्धांत, जिन्होंने पहली बार एक प्राइवेट एफएम चैनल पर छत्तीसगढ़ी गीतों की शुरुआत करवाई, अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ी स्वाभिमान की आवाज़ बन चुके RJ सिद्धांत को अब लोग “हीरो वाला विलेन” कहकर बुला रहे हैं।


उनकी पहली फिल्म “सुहाग – वचन मा बांधे मया के कहानी” 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें वह एक विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। लेकिन इस बार का विलेन सिर्फ खलनायक नहीं, बल्कि स्टाइल, दम, और इमोशन से भरपूर एक नया अवतार है – जो दर्शकों को हीरो जैसा महसूस हो रहा है।
पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म में एक विलेन ने अभिनेत्री अनिकृति चौहान के साथ रोमांटिक गीत किया है, जो आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। दर्शक इस नए प्रयोग को खूब सराह रहे हैं।


RJ सिद्धांत इससे पहले छत्तीसगढ़ की पहली वेब सीरीज़ “EMI” में भी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अब लोग इसके दूसरे भाग की ज़ोरदार माँग कर रहे हैं।
उनका गाया गाना “मोहे जगाए” भी वायरल हुआ और लाखों व्यूज़ बटोर चुका है।
RJ सिद्धांत न सिर्फ डिजिटल और रेडियो माध्यमों में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं – उन्होंने स्विट्ज़रलैंड जाकर भी अपने अंदाज़ में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रचार किया, जिससे यह साफ हो गया कि वह केवल एक कलाकार नहीं, बल्कि संस्कृति के सच्चे प्रतिनिधि हैं।

RJ सिद्धांत कहते हैं…
“मुझे गर्व है कि मैं छत्तीसगढ़ी संस्कृति को रेडियो से लेकर रील्स और अब सिनेमा तक हर जगह ले जा रहा हूँ। हम सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं कर रहे, हम अपनी पहचान को दुनियाभर में पहुँचा रहे हैं।”
इस फिल्म के नायक हैं छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार, पद्मश्री सम्मानित अभिनेता और धरसीवा विधानसभा के विधायक – अनुज शर्मा। सिद्धांत और अनुज शर्मा का आमना-सामना छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों के लिए किसी टाइटन क्लैश से कम नहीं।
फ़िल्म का नाम: सुहाग – वचन मा बांधे मया के कहानी
रिलीज़ डेट: 18 अप्रैल 2025
मुख्य कलाकार: RJ सिद्धांत, अनुज शर्मा, अनिकृति चौहान
