सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने गुरुवार सुबह छह अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। यह छापेमारी पूर्व विधायक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के नेता मनीष कुंजाम के एक रिश्तेदार और पांच तेंदूपत्ता प्रबंधकों के आवासों पर की गई। कार्रवाई सुकमा और कोंटा इलाके में दो प्रमुख स्थानों पर केंद्रित रही।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस में गड़बड़ी और फर्जीवाड़े से जुड़ा है। इसी प्रकरण के चलते सुकमा के डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया गया था।

पूर्व में भी हुई थी कई जगहों पर रेड
ACB और EOW की टीम ने कुछ समय पहले रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिलों में कुल 14 स्थानों पर छापे मारे थे। उस समय जांच सुकमा के निलंबित डीएफओ अशोक पटेल, छिंदगढ़ और कोंटा के दो शिक्षकों के घरों पर की गई थी।
इसके अतिरिक्त, बीजापुर जिले के सहायक आयुक्त के जगदलपुर स्थित आवास पर भी जांच की गई थी। इस व्यापक छापेमारी अभियान में रायपुर से पहुंची ACB और EOW की 13 अधिकारियों की विशेष टीम ने हिस्सा लिया था।