दुर्ग के अंजोरा गांव में “महासंकट”… ढाई हजार के आबादी वाले गांव में सुख गए है सभी ट्यूबवेल, प्यासे भटक रहे ग्रामीण, क्या सरकार बुझाएगी इनकी प्यास?

दुर्ग। गर्मी के मौसम में कई जगह पीने की पानी की समस्य देखने को मिल रही है। दुर्ग जिले के अंजोरा ढाबा गांव में भीषण जलसंकट है। गांव के सभी ट्यूबवेल सूख गए हैं, सिर्फ एक ट्यूबवेल चालू है जो पानी की आपूर्ति मुश्किल से कर रहा है। कहते हैं कि जल ही जीवन है लेकिन यहां जीवन इतना सुलभ नहीं है। जीवन यानी पानी की तलाश में यहां के लोग सुबह से लेकर शाम तलक भटकते रहते हैं तब कहीं बमुश्किल उन्हें कुछ घूंट पानी नसीब होता है।

दुर्ग शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम अंजोरा ढाबा भीषण जलसंकट से जूझ रहा है। करीब 2500 की आबादी वाले इस गांव में जैसे ही फरवरी की शुरुआत हुई, एक-एक कर सभी ट्यूबवेल सूख गए। अब गांव का एकमात्र चालू ट्यूबवेल ही लोगों की प्यास बुझा रहा है, वह भी सिर्फ “ईश्वर भरोसे” चल रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें रोज़ाना तड़के उठना पड़ता है, और अपने घरों से डब्बा, बाल्टी लेकर गांव के इकलौते ट्यूबवेल के सामने लाइन में लगना पड़ता है। उनकी सुबह की प्राथमिकता अब शौच या नाश्ता नहीं, बल्कि “पानी भरना” बन गई है।

गांव की बेटियों और महिलाओं की दिनचर्या भी पूरी तरह बदल चुकी है। साइकिल लेकर गांव के दूसरे कोने पानी के लिए जाना अब उनकी मजबूरी बन चुकी है। हर दिन उन्हें लंबी लाइनें और धूप में घंटों इंतजार करना पड़ता है। गांव के पूर्व सरपंच का कहना है कि अंजोरा ढाबा विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसा है, इसलिए विकास योजनाओं से हमेशा वंचित रह जाता है. “हर साल इसी तरह पानी की मार झेलते हैं, जिम्मेदारों से शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। गांव के एक बुजुर्ग रामकुमार देखमुख बताते हैं, “हम सुबह से सारे जरूरी काम छोड़कर पानी भरने आ जाते हैं. हर घर से 1-2 लोग केवल पानी की व्यवस्था में दिनभर लगे रहते हैं। यही अब हमारी दिनचर्या बन गई है।”

सरकार की बहुप्रचारित ‘जल जीवन मिशन’ के तहत एक साल पहले गांव में नल कनेक्शन तो लगाए गए थे, लेकिन पानी न होने के कारण वो पाइपलाइन अब तक सूखी पड़ी है. योजना कागजों तक सीमित है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। गांव से कुछ दूरी पर शिवनाथ नदी बहती है, और ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार चाहे तो वहीं से पानी लाया जा सकता है। लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि खुद शिवनाथ नदी आज गंदगी और प्रदूषण से जूझ रही है। बहरहाल, अंजोरा ढाबा के लोगों की आंखों में अब भी उम्मीद बाकी है शायद कभी कोई अधिकारी, कोई नीति-निर्माता उनकी पुकार सुन ले और गांव को जल संकट से राहत मिल सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...