भिलाई – 3 : डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई -3 में मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल भिलाई के संयुक्त तत्वावधान से एक विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.अश्विनी महाजन के अध्यक्षता में सरस्वती माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उदबोधन में छात्रों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया और बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए और आम जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक एवं यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया।

मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल भिलाई के मैनेजर भावेश रोकड़े ने सड़क पर सही तरीके से वाहन चलाने, यातायात संकेतों का पालन करने, और पैदल यात्रियों के प्रति सम्मान दिखाने की अपील की। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट का सही तरीके से उपयोग, गति सीमा का पालन और पैदल चलने वालों के अधिकारों के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जागरूकता लाने के लिए विभिन्न घटनाओ सम्बन्धित वीडियो प्रदर्शित किया और सड़क सुरक्षा के नियमों से सम्बन्धित प्रश्नोत्तरी आयोजन किया जिसमें छात्रों को प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कार प्रदान किया गयाI

इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं आरक्षक कृष्णा राव ने भी विशेष सहभागिता निभाई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.मनीष कालरा के द्वारा किया गयाl उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इस जिम्मेदारी को समझते हुए इसका पालन करना चाहिए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहायक प्राध्यापक योगिता ठाकुर ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया

इस अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक सकारात्मक बदलाव लाने की संकल्प लिया। इस दौरान कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगो की निर्मम हत्या किया गया उनके लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयीI