8 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, शादी में आई थी नाबालिग, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने मामा की शादी में आई थी। पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने बच्ची से रेप की कोशिश की है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटा। बाद में सूचना मिलने पर टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला टिकरापारा थाना इलाके का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने मामा की शादी में आई थी। पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाला आरोपी वाहिद खान (उम्र 34 साल) बच्ची को अकेला पाकर उसे बहला-फुसलाकर गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था। तभी मोहल्ले के कुछ लोगों ने शक होने पर मौके पर पहुंचकर बच्ची को बचाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, घटना से नाराज हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।