जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए शामिल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। आतंकवादी आसिफ शेख का घर विस्फोट से उड़ा दिया गया, वहीं आदिल थोकर के घर को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा जिले के अवंतीपोरा स्थित त्राल के मोंघामा इलाके में आतंकी आसिफ शेख का मकान पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। आसिफ का नाम पहलगाम हमले में सामने आया था। बीती रात भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान मकान के अंदर एक बक्से में बैटरी और तार जैसे संदिग्ध उपकरण पाए गए, जिन्हें निष्क्रिय करने की प्रक्रिया के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ।
इस धमाके में आसिफ का घर जमींदोज हो गया। हालांकि, इस अभियान से पहले पूरे इलाके को खाली करा लिया गया था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। सेना की 42 RR इंजीनियर्स टीम द्वारा डिवाइस की पुष्टि के बाद उसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी आदिल का मकान तोड़ा गया
दूसरी तरफ, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा स्थित गुरी गांव में रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध आतंकी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी का मकान भी प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया। आदिल के भी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि उसने 2018 में कानूनी तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी और वहीं आतंकी ट्रेनिंग प्राप्त की थी। वर्ष 2024 में वह वापस जम्मू-कश्मीर लौटा था और आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था।
सेना का करारा जवाब
इसी बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से कुछ इलाकों में फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार, इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह फायरिंग ऐसे समय में हुई जब पहलगाम हमले के कारण भारत-पाक के रिश्तों में पहले से ही तनाव है।
22 अप्रैल को हुआ था पर्यटकों पर हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौते को रोकना, वीज़ा रद्द करना और पाकिस्तानी राजनयिकों को देश छोड़ने का निर्देश देना शामिल है।