CG Crime: पानी मांगने के बहाने युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जिले के कुनकुरी इलाके में एक युवती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती से आरोपी युवक पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद जब युवती घर के अंदर पानी लाने के लिए गयी। तब वह भी घर के अंदर घुस गया और लड़की को धमकाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी अंकित खाखा को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।