CM साय ने आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को जारी की PM आवास योजना की पहली किस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नक्सल हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पण करने वाले 2500 परिवारों को पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की राशि जारी की। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय से वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य के 17 जिलों के हितग्राहियों से सीधे जुड़े और उन्हें शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन की ओर पहला कदम है। उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत के दौरान उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रेरित किया और सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया।

राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15,000 आवासों को मंजूरी दी है। इस दिशा में यह पहला बड़ा कदम है, जिसके तहत आज कुल 10 करोड़ रुपये की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में भेजी गई।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, विभागीय सचिव भीम सिंह, और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास और शांति स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार ऐसे सभी परिवारों के साथ खड़ी है जो हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं।

यह योजना न केवल घर के सपने को साकार कर रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि सरकार समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने को तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य को पारदर्शिता और तत्परता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।