CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश बने स्कूल टॉपर… बिना कोचिंग के हर्षिता की सफलता ने सबका मन जीता

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कई छात्रों ने 94% से अधिक अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। विद्यालय की छात्रा अविषा जैन और छात्र दिव्यांश यादव ने समान रूप से 96.2% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया। दोनों छात्रों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि ने स्कूल को गर्व से भर दिया। वहीं, छात्रा हर्षिता कापरे ने बिना किसी कोचिंग के जीवविज्ञान में 98 अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने मुख्य विषयों में 94.25% अंकों के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

सब्जेक्ट वाइज शानदार प्रदर्शन :

बिजनेस स्टडीज में नितीश देशलहरा ने पूर्ण 100 अंक प्राप्त किए। 18 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

योग में निधि अग्रवाल ने 99 अंक प्राप्त किए। कुल 22 छात्रों ने 90% से ऊपर प्रदर्शन किया।

अर्थशास्त्र में अविषा जैन ने 99 अंक प्राप्त किए।

अंग्रेज़ी में समरीन ने 98 अंक प्राप्त किए। 34 छात्र 90% से ऊपर रहे।

शारीरिक शिक्षा में जिज्ञासा साहू ने 98 अंक प्राप्त किए।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में राशी सोनी और नेहाल फाटे ने 98 अंक प्राप्त किए; 6 में से 5 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।

इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस में अविषा जैन और इनाया खिमानी ने 97 अंक हासिल किए।

लेखांकन (Accountancy) में अविषा और दिव्यांश दोनों ने 97 अंक अर्जित किए।

एप्लाइड गणित में दिव्यांश यादव ने 97 अंक हासिल किए और इस विषय में 95% से ऊपर स्कोर करने वाले अकेले छात्र बने।

इंजीनियरिंग ग्राफिक्स में आवनी जैन ने 96 अंक प्राप्त किए।

मल्टीमीडिया में समरीन मंसून ने 96 अंक अर्जित किए।

ऑलओवर रिजल्ट :

6 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए।

19 छात्रों ने 90% और उससे ऊपर का स्कोर किया।

51 छात्रों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए।

विद्यालय प्रशासन ने इन शानदार परिणामों पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. ममता शुक्ला (विद्यालय निदेशक), शुभम शुक्ला (शैक्षणिक निदेशक), एवं सरोज नाइक (प्रधानाचार्या) ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...