रिसाली। नगर निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 39 पुरैना जागृति चौक के पार्षद ओमप्रकाश मिरझा का गुरुवार रात को निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार थे, जिसके कारण रिसाली निगम के बैठकों में वे नही आ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार आज 16 म्ई की सुबह 11 बजे मुक्तिधाम पुरैना में किया जाएगा।
